scriptKCR filed nominations from Gajwel and Kamareddy | केसीआर ने दाखिल किए गजवेल व कामारेड्डी से नामांकन | Patrika News

केसीआर ने दाखिल किए गजवेल व कामारेड्डी से नामांकन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 10:40:45 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- गजवेल है परम्परागत सीट, कामारेड्डी नया क्षेत्र

केसीआर ने दाखिल किए गजवेल व कामारेड्डी से नामांकन
गजवेल में नामांकन भरने के बाद प्रचार वाहन में सवार केसीआर

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए। केसीआर साल 2014 व 2018 में सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बने थे। इस बार इस परम्परागत सीट के अलावा वे कामारेड्डी में भी भाग्य आजमा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.