scriptइन हस्तियों ने की 2017 में सबसे ज्यादा कमाई, देखें फोटोज | Patrika News
नई दिल्ली

इन हस्तियों ने की 2017 में सबसे ज्यादा कमाई, देखें फोटोज

4 Photos
6 years ago
1/4
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने वैसे तो जियो सितंबर 2016 में ही लॉन्च किया था, लेकिन उसका बड़ा असर इस साल टेलीकॉम सेक्टर पर दिखाई दिया। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल के मुताबिक जियो ने आने से सभी टेलिकॉम कंपनियों को कुल 40-50 बिलियन डॉलर (करीब 2,58,108 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। वहीं, इसका बड़ा फायदा आम लोगों को मिला। डाटा की कीमत एकदम से नीचे आने से देश मे स्मार्टफोन की संख्या बढ़ी और मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया को बड़ा सपोर्ट मिला।
2/4
लिलि ने ‘हाउ टु बी बाओज’ लिख खुद को मीडिया मुगल के रूप में ट्रांसफॉर्म किया। किताब मई माह में बेस्ट-सेलर की लिस्ट में नंबर 1 पर रही।
3/4
सन ने सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इंवेस्टमेंट फंड के लिए 6,000 अरब रु. जुटाए। इस पैसे से वह भविष्य की यातायात व्यवस्था, आर्टिफिशल इंटेलिजंस पर काम करेंगे।
4/4
एंटरटेनमेंट प्लानिंग एंड डिवेलपमेंट निनटेंडो के जीएम योशिआकी कोइजुमी के पोर्टेबल गेमिंग द स्विच ने इंडस्ट्री में क्रांति ला दी। मार्च में लॉन्चिंग के बाद निनटेंडो का स्टॉक 96% चढ़ गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.