नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 10:23:43 pm
Suresh Vyas
- सुप्रीम कोर्ट ने असर के बारे में पूछा तो दिल्ली सरकार को पीछे खींचने पड़े कदम, अब जैसा होगा आदेश, उसके अनुरूप किया जाएगा लागू
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-इवन प्रणाली से वाहन चलाने के बारे में अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप फैसला किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इससे पहले दीपावली के बाद यानी 13 नवम्बर से वाहनों का संचालन ऑड-इवन प्रणाली से करने की घोषणा की थीने दिल्ली में प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान इस पर सवाल उठाते हुए इसके प्रभाव के बारे में स्टडी का जिक्र किया था। इसके मद्देनजर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दो अध्ययन रिपोर्ट सर्वोच्च अदालत के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट जो आदेश देगा, उसी के मुताबिक दिल्ली सरकार निर्णय लेगी।