scriptLabor Day 2021 Chinas Post-Covid Travel Frenzy May Break Record | अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021 : चीन में पांच दिनों की छुट्टी, 265 मिलियन यात्राएं होने की उम्मीद | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021 : चीन में पांच दिनों की छुट्टी, 265 मिलियन यात्राएं होने की उम्मीद

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2021 09:39:04 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

चीन को मई लेबर डे की छुट्टी पर 200 मिलियन से 265 मिलियन यात्राएं होने की उम्मीद है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, होटल की बुकिंग और एयर टिकट बुकिंग में वृद्धि हुई है।

 

China
China

नई दिल्ली। हर साल एक मई को पूरी दुनिया इंटरनेशनल लेबर डे के रूप में मनाती है। इसे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) और अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के नाम से भी जाना जाता है। भारत, चीन, रूस, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, मोरक्को और ब्राजील सहित दुनिया के करीब 80 देशों में मजदूर दिवस पर फैक्ट्रियों में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस दिन को पूरी दुनिया मजदूरों के श्रम के सम्मान के रूप में सेलीब्रेट करती है। इस बार महामारी कोरोना वायरस के बीच लेबर डे मनाया जा जाएगा। श्रम दिवस के मौके पर चीन में छुट्टी रखने की घोषणा की है। इस साल की पांच दिनों की छुट्टी का आनंद लेने के लिए लोग अपनी योजना बना रहे है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.