नई दिल्लीPublished: Sep 30, 2023 08:03:38 pm
Anand Mani Tripathi
Loksabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए 543 सीटों पर विस्तारक तैनात करने का फैसला किया है।
Loksabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए 543 सीटों पर विस्तारक तैनात करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व दस सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। अब यह समिति विस्तारकों का चयन, प्रशिक्षण और तैनाती देने का काम करेगी। विस्तारकों के पूर्ण प्रशिक्षण के बाद उन्हें अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में तैनात कर दिया जाएगा। पहले भाजपा ने देश की 160 लोकसभा सीटों विस्तारक तैनात करने का फैसला किया था लेकिन अब नई रणनीति के तहत 543 लोकसभा सीटों पर विस्तारक को तैनात किया जाएगा।