scriptMaharashtra's 50 Sarpanch and many leaders join BRS | महाराष्ट्र के 50 सरपंच व कई नेता बीआरएस में शामिल | Patrika News

महाराष्ट्र के 50 सरपंच व कई नेता बीआरएस में शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 01:21:35 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- केसीआर ने दिया नया नारा, 'चांद सितारे छोड़ो, पानी और बिजली जोड़ो'

महाराष्ट्र के 50 सरपंच व कई नेता बीआरएस में शामिल
महाराष्ट्र के 50 सरपंच व कई नेता बीआरएस में शामिल

नई दिल्ली/हैदराबाद। महाराष्ट्र के लगभग 50 सरपंच और कई अन्य नेता गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के निवास स्थान पर उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हो गए। इस मौके केसीआर ने आज भी बिजली, पानी व सिंचाई की सुविधा के लिए जूझ रहे लोगों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और नया नारा देते हुए तंज कसा कि चांद सितारे छोड़ो, पानी और बिजली जोड़ो। उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना में सभी क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विकास कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं तो देश के अन्य राज्य विकास पथ पर क्यों नहीं बढ़ रहे हैं?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.