टीले लंबे समय से मौजूद
जांच के बाद नासा के वैज्ञानिक इन ग्रुइथूइसेन टीलों के निर्माण से जुड़े सवालों का जवाब दे सकेंगे। इससे नासा को भविष्य में चांद पर भेजे जाने वाले रोबोटिक और अर्तेमिस मानवीय मिशन के लिए सूचना हासिल करने में काफी मदद मिलेगी। अर्तेमिस मिशन के जरिए नासा इस दशक के आखिर तक पहली महिला और अगले पुरुष अंतरिक्ष यात्री को चांद पर उतारने की तैयारियों में जुटा है।
टीले लंबे समय से मौजूद
नासा की वैज्ञानिक कैरोलिन कापोन ने कहा कि चांद का एक रहस्य हमारे हाथ लगा है। ग्रुइथूइसेन टीले भूगर्भिक रहस्य हैं। टेलिस्कोप और स्पेसक्राफ्ट के विश्लेषण से पता चला कि टीले लंबे समय से मौजूद हैं। असली रहस्य यह है कि चांद पर सिलिका से भरे मैग्मा का निर्माण कैसे हुआ।