scriptNational Consultation on Child Marriage Free India event held | Delhi: बाल विवाह एक अपराध है, इसे बनाएंगे इतिहास : स्मृति ईरानी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री | Patrika News

Delhi: बाल विवाह एक अपराध है, इसे बनाएंगे इतिहास : स्मृति ईरानी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 08:30:16 pm

Submitted by:

Rahul Manav

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (KSCF) द्वारा सोमवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में ‘नेशनल कंसल्टेशन ऑन चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। वहीं, नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में भारत को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

Delhi: बाल विवाह एक अपराध है, इसे बनाएंगे इतिहास : स्मृति ईरानी
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा सोमवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित ‘नेशनल कंसल्टेशन ऑन चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया’ कार्यक्रम में  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में हुईं शामिल।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (KSCF) द्वारा सोमवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित ‘नेशनल कंसल्टेशन ऑन चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के साथ 14 राज्यों के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्षों व उनके प्रतिनिधियों और 100 से ज्यादा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली बच्चियों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कैलाश सत्यार्थी के साथ दीप जलाकर किया। केएससीएफ के अनुसार इन बच्चियों ने न केवल खुद का बल्कि दूसरों का भी बाल विवाह रुकवाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.