scriptNavy diving squad ready for mission Gaganyaan module recovery | मिशन गगनयान मोड्यूल रिकवरी के लिए नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार | Patrika News

मिशन गगनयान मोड्यूल रिकवरी के लिए नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2023 10:07:29 am

Submitted by:

Suresh Vyas

- पहले बैच के प्रशिक्षण में मरीन कमाण्डो भी शामिल

- इसरो की टेस्ट लॉन्च रिकवरी में शामिल होगी टीम

मिशन गगनयान मोड्यूल रिकवरी के लिए नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार
मिशन गगनयान मोड्यूल रिकवरी के लिए नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मिशन गगनयान की क्रू मॉडयूल रिकवरी के लिए भारतीय नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार है। इस दस्ते में मरीन कमाण्डो भी शामिल हैं। इस टीम के पहले बैच ने कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना के वाटर सर्वाइकल ट्रेनिंग फेसिलिटी (डब्ल्यूएसटीएफ) सेंटर में रविवार को अपना प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा कर लिया। डब्ल्यूएसटीएफ में प्रशिक्षित टीम अब अगले कुछ महीनों में इसरो की ओर से किए जाने वाले योजनाबद्ध टेस्ट लॉन्च की रिकवरी में शामिल होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.