नेपाली सेनाध्यक्ष को जनरल की मानद रैंक
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत यात्रा पर आए नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल राजेन्द्र छेत्री को भारतीय सेना के

नई दिल्ली।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत यात्रा पर आए नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल राजेन्द्र छेत्री को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। सेना मुख्यालय के अनुसार दोनों देशों के संबंधों में प्रगाढ़ता को दर्शाने के लिए यह एक परंपरा है। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को भी नवम्बर 2014 में नेपाल यात्रा के दौरान इस रैंक से सम्मानित किया गया था । छह दिवसीय यात्रा में जनरल छेत्री की महू, लखनऊ स्थित विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा और आला सैन्य अधिकारियों से मुलाकात प्रस्तावित है।
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज