रियाज़ को 24 सितंबर 2019 में एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इसी साल अक्टूबर में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
रियाज इस पूरे साज़िश में पकड़ा गया तीसरा आरोपी है जिसका दोष सिद्ध हुआ और सजा मिली। रियाज़ सोशल मीडिया पर अबु दुजाना के नाम से युवाओं को बरगलाने का काम करता था। दरअसल पूरा मामला केरल के कसारगोड इलाक़े के 14 युवकों और उनके परिवार के साल 2016 के मई से जुलाई के भारत छोड़ने और आईएसआईएस की गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा है।