द इकोनॉमिस्ट मैगजीन के सालाना इंटरनेशल लिवेबिलिटी सूचकांक के 10 शीर्ष शहरों में यूरोप का दबदबा रहा। इसमें सबसे ज्यादा छह शहर यूरोपीय देशों के हैं। दसवें स्थान पर संयुक्त रूप से जापान का ओसाका और ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न है। सीरिया की राजधानी दमिश्क 173 देशों की सूची में सबसे नीचे है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईयूआइ) की रिपोर्ट के मुताबिक शहरों की रैकिंग राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच समेत कई कारकों के आधार पर की गई।
रूस-यूक्रेन युद्ध का भी बड़ा असर इस सूची में रूस-यूक्रेन युद्ध का भी बड़ा असर पड़ा है। इस युद्ध के कारण यूरोप और रूस के कई शहर सूची में शामिल नहीं हो सके। इस सूची पर दुनियाभर के लोगों और उद्योगपतियों की निगाहें रहती है। इनके आधार पर वे आगामी व्यावसायिक रणनीति भी तय करते हैं वहीं लोग रहने के लिए भविष्य की तैयारी करते हैं।
दक्षिण एशियाई देश सूचकांक से निराश
ईयूआइ के मुख्य अर्थशास्त्री और एशिया के प्रबंध निदेशक सिमॉन बापतिस्त कहना है कि सूचकांक में दक्षिण एशियाई शहरों का प्रदर्शन खराब रहा। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची व बांग्लादेश की राजधानी ढाका को दुनिया में सबसे कम रहने लायक शहरों में रखा गया है।
टॉप 10 शहर
वियना ऑस्ट्रिया
कोपेनहेगन डेनमार्क
ज्यूरिख स्विट्जरलैंड
कैलगरी कनाडा
वैंकूवर कनाडा
जिनीवा स्विट्जरलैंड
फ्रेंकफर्त जर्मनी
टोरंटो कनाडा
एम्सटर्डम नीदरलैंड्स
ओसाका जापान
वियना ऑस्ट्रिया
कोपेनहेगन डेनमार्क
ज्यूरिख स्विट्जरलैंड
कैलगरी कनाडा
वैंकूवर कनाडा
जिनीवा स्विट्जरलैंड
फ्रेंकफर्त जर्मनी
टोरंटो कनाडा
एम्सटर्डम नीदरलैंड्स
ओसाका जापान