scriptOnly one and a half percent of people survive in cases of sudden cardi | सिर्फ डेढ़ फीसदी लोग बच पाते हैं आकस्मिक कार्डियक अरेस्ट के मामलों में | Patrika News

सिर्फ डेढ़ फीसदी लोग बच पाते हैं आकस्मिक कार्डियक अरेस्ट के मामलों में

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2023 09:36:14 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- फोर्टिस ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी 'रीसेट द बीट' अभियान

सिर्फ डेढ़ फीसदी लोग बच पाते हैं आकस्मिक कार्डियक अरेस्ट के मामलों में
सिर्फ डेढ़ फीसदी लोग बच पाते हैं आकस्मिक कार्डियक अरेस्ट के मामलों में

नई दिल्ली। आकस्मिक कार्डियक अरेस्ट (एससीए) यानी दिल की धड़कन रुकने से हो रही मौतों के बीच सामने आया है कि देश में ऐसे मामलों में महज डेढ़ प्रतिशत लोगों की ही जान बच पाती है। कारण कि इन्हें समय पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) जैसा उपचार नहीं मिल पाता। इसे देखते हुए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट व आयरलैंड की मेडट्रॉनिक पीएलसी के पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी इंडिया मेडट्रॉनिक ने बुधवार से आमजन को सीपीआर का प्रशिक्षण देने का राष्ट्रव्यापी अभियान 'रीसेट द बीट' शुरू किया है। नई दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल में इसकी शुरुआत की गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.