बच्चों के 'बम', 'गन' और 'सैटेलाइट' जैसे नाम रखने का फरमान
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 11:41:41 pm
अजीबो-गरीब : उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक ने अभिभावकों को डाला उलझन में, आदेश का पालन नहीं करने वालों पर लगाया जाएगा जुर्माना


बच्चों के 'बम', 'गन' और 'सैटेलाइट' जैसे नाम रखने का फरमान
प्लोंगयांग. उत्तरी कोरिया में अभिभावकों को वहां की सरकार से अजीबो-गरीब आदेश मिला है। उनसे कहा गया है कि वे अपने बच्चों के 'बम', 'गन' और 'सैटेलाइट' जैसे नाम रखें। वहां के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे नाम देशभक्ति से ओत-प्रोत लगते हैं। दरअसल, उत्तरी कोरिया ऐसे नामों के इस्तेमाल पर नकेल कसना चाहता है, जो सरकार की नजर में 'बहुत नरम' हों। इससे पहले कम्युनिस्ट सरकार ने लोगों को दक्षिण कोरिया की तरह 'ए री' (प्रेम के योग्य) और 'सू मी' (अति सुंदर) जैसे नामों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। लेकिन अब लोगों को आदेश दिया गया है कि उन्हें अधिक देशभक्ति वाले वैचारिक नाम रखने होंगे।