scriptOver 5000 curbside EV chargers will install on Delhi roads in 3 years | Delhi: EV को सड़क किनारे कर सकेंगे चार्ज, तीन वर्षों में 5 हजार से अधिक कर्बसाइड EV चार्जर लगाने की है दिल्ली सरकार की योजना | Patrika News

Delhi: EV को सड़क किनारे कर सकेंगे चार्ज, तीन वर्षों में 5 हजार से अधिक कर्बसाइड EV चार्जर लगाने की है दिल्ली सरकार की योजना

locationनई दिल्लीPublished: Oct 16, 2022 10:12:01 pm

Submitted by:

Rahul Manav

अब दिल्ली के नागरिक अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को सड़क किनारे चार्ज कर सकेंगे। इस सुविधा के अनुरूप उन्हें ईवी स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली सरकार के पॉलिसी थिंक टैंक डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) ने वाहन पार्किंग के साथ ही पीडब्ल्यूडी की 60 सड़कों के किनारे 150 कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है।

Delhi: EV को सड़क किनारे कर सकेंगे चार्ज, तीन वर्षों में 5 हजार से अधिक कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने की है दिल्ली सरकार की योजना
दिल्ली सरकार के पॉलिसी थिंक टैंक डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह ने दिल्ली में 150 कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने का फैसला किया है। इस पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद दिल्ली में 5 हजार कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने की है योजना।
कर्बसाइड ईवी चार्जर लगाने के लिए डिस्कॉम (बिजली कंपनियों) और पीडब्ल्यूडी के सहयोग से डीडीसी द्वारा किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य ‘कर्बसाइड चार्जिंग’ की नई संकल्पना की व्यवहार्यता को समझना है। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सभी प्रमुख सड़कों पर अगले 3 वर्षों में पांच हजार से अधिक कर्बसाइड ईवी चार्जर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
दिल्ली में सभी तीन डिस्कॉम में समान रूप से फैले 150 कर्बसाइड ईवी चार्जर्स को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार करने की योजना को डीडीसी के उपाध्यक्ष और दिल्ली सरकार के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन जैस्मिन शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में अंतिम रूप दिया है। बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) डिस्कॉम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि यह ईवी चार्जिंग का अगला चरण है। कर्बसाइड और लैम्प पोस्ट चार्जर ईवी मालिकों को आस-पास के स्थानों पर वाहनों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.