नई दिल्ली

नेत्र शिविर में लगी मरीजों की कतार

पारीक समाज महर्षि पराशर स्मृति विकास संस्थान ट्रस्ट, दौसा एवं जिला अंधता निवारण समिति एवं एस.एस.पी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महर्षि पाराशर स्मृति संस्थान जीरोता खुर्द में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।

नई दिल्लीJan 29, 2017 / 11:21 am

gaurav khandelwal

shivir

भण्डाना. पारीक समाज महर्षि पराशर स्मृति विकास संस्थान ट्रस्ट, दौसा एवं जिला अंधता निवारण समिति एवं एस.एस.पी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महर्षि पाराशर स्मृति संस्थान जीरोता खुर्द में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। 
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान दीनदयाल बैरवा ने कहा कि शिविरों से अंधता के अनुपात में कमी आई है। 

कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों ने विधायक कोष से स्वीकृत हाइवे से पाराशर मंदिर तक सीमेन्ट सड़क के निर्माण की मांग की। इस पर प्रधान ने शीघ्र कार्य चालू करवाने का आश्वासन दिया। 
शिविर प्रभारी डॉ. विशनसिंह गुर्जर ने बताया कि करीब 100 मरीजों की ओपीडी जांच कर 65 मरीजों को शल्य चिकित्सा के लिए प्रतीक विहार कॉलोनी स्थित श्याम नेत्र चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा। जहां नेत्र सर्जन डॉ. अविनाश पुरोहित मरीजों की आंखों का ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण करेंगे। भर्ती मरीजों को भोजन, चश्मे, कम्बल आदि नि:शुल्क दिए जाएंगे।
 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामकिशोर पारीक, नागेश पारीक व संस्थान के अध्यक्ष केके पारीक, महामंत्री रामजीलाल पारीक ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।

 इस दौरान संजय पारीक टहटड़ा, डॉ. दिनेश पारीक, नेत्र सहायक विक्की कुमार, जीएनएम रवि शर्मा, विक्रमसिंह, अवधेश कुमार, रुकमणी देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

Home / New Delhi / नेत्र शिविर में लगी मरीजों की कतार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.