scriptअचानक कीव पहुंचीं पेलोसी, जेलेंस्की से कहा- आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई | Pelosi suddenly reached Kyiv, told Zelensky - your fight is our fight | Patrika News

अचानक कीव पहुंचीं पेलोसी, जेलेंस्की से कहा- आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई

locationनई दिल्लीPublished: May 02, 2022 09:00:48 am

Submitted by:

Amit Purohit

अमरीकी हाउस स्पीकर के अलावा एक अलग दौरे में हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली भी ल्वीव आईं

pelosi

अचानक कीव पहुंचीं पेलोसी, जेलेंस्की से कहा- आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई,अचानक कीव पहुंचीं पेलोसी, जेलेंस्की से कहा- आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई

कीव. अमरीका की हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने शनिवार को यूक्रेनी राजधानी का औचक दौरा किया। वे राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कीव में मिलने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली अधिकारी बन गईं। एक अलग दौरे में हॉलीवुड अभिनेत्री व यूएन मानवाधिकार आयोग की विशेष शरणार्थी दूत एंजेलिना जोली ने ल्वीव जाकर आंतरिक विस्थापितों से मुलाकात की।
पेलोसी की यात्रा पहले घोषित नहीं की गई थी। कीव में पेलोसी ने जेलेंस्की से कहा, ‘आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। हम जीत हासिल होने तक आपके साथ हैं।’ यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब अमरीका यूक्रेन को दीर्घकालिक समर्थन देने के लिए कदम तेज कर रहा है। जेलेंस्की ने पेलोसी को ‘ऑर्डर ऑफ प्रिंसेस ओल्गा’ पदवी से सम्मानित किया। ओल्गा मध्ययुगीन पूर्वी स्लेव देश कीवन-रश पर शासन करने वाली पहली महिला थीं। यह उपाधि यूक्रेन में महिला शक्ति का प्रतीक है। तीन घंटे कीव में बिताने के बाद बाद पेलोसी और उनका प्रतिनिधिमंडल पोलैंड रवाना हो गया।

खेरसॉन में चलेगी रूबल
उधर, खेरसॉन शहर को नियंत्रित करने वाले रूसी सैनिकों का कहना है कि रविवार से वहां रूबल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बीच, रूस ने दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन में मिसाइल हमले किए हैं, जिसमें ओडेसा हवाई अड्डे पर रनवे को नष्ट करने वाला हमला शामिल है। वहीं, स्वीडिश रक्षा अधिकारियों ने कहा कि एक रूसी टोही विमान ने स्वीडन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इससे अलग कैदी अदला—बदली में एक गर्भवती सैनिक सहित चौदह यूक्रेनियों को रिहा कर दिया गया है। रूस को लौटाए गए सैनिकों का खुलासा न
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो