scriptDelhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आया उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट? | Polling percent at 12PM in mcd election is 18 percent said commission | Patrika News

Delhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आया उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 01:00:20 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए रविवार को दिल्ली के कुल 250 वार्डों में 13,665 पोलिंग स्टेशन पर 55,389 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर मतदान हो रहा है। एमसीडी चुनाव के लिए अभी तक स्लो वोटिंग देखने को मिली है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार रविवार को दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी तक मतदान हुए हैं। इससे पहले 10.30 बजे तक 9 फीसदी मतदान हुए थे। मतदान केंद्रों में 10.30 बजे के बाद से लोग घरों से निकलकर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।

Delhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आ रहा है वोटिंग को लेकर उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?

एमसी़डी चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी तक मतदान हुए हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक इतने फीसदी लोगों ने मतदान केंद्रों में वोट डाले।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर अभी तक स्लो वोटिंग नजर आ रही है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। 10.30 बजे तक दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 9 फीसदी तक सभी 250 वार्डो में मतदान हुए हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक सभी वार्डो में 18 फीसदी तक मतदान हुए। उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली समेत कई जगहों पर सुबह 8 से 10 बजे के दौरान काफी कम संख्या में लोग वोट डालने के लिए घरों से निकले। कई पोलिंग स्टेशन के पोलिंग बूथ पर 900 से 1200 वोट मौजूद हैं। जिनमें से सुबह 10 बजे तक सिर्फ 50 से 96 लोगों ने ही मतदान दिए। जिनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा रही। महिलाओं की संख्या कम रही। कई पोलिंग बूथ में 1200 वोटरों को मतदान करना है। ऐसे बूथों पर भी दोपहर 11.30 बजे तक महज 118 वोटरों ने ही मतदान किए। जिनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या बराबर ही रही। पोलिंग स्टेशनों के बाहर राजनीतिक दलों के पोलिंग काउंटर भी लगे हुए हैं। जिनमें लोग अपने वोटर कार्ड के साथ अपनी वोटर की पर्ची भी लेने के लिए पहुंच रही हैं। कई जगहों पर लोगों में उत्साह भी नजर आया। हालांकि, आयोग के कर्मचारियों का मानना है कि दोपहर 3 बजे तक मतदान फीसदी में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Delhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आ रहा है वोटिंग को लेकर उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?
Delhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आ रहा है वोटिंग को लेकर उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?
साफ-सफाई है प्राथमिकता, खराब सड़कों पर हो मरम्मत के काम

दिल्ली के पीतमपुरा के एसयू ब्लॉक के एमसीडी स्कूल के पोलिंग स्टेशन में 70 साल के प्रकाश शर्मा अपनी पत्नी प्रेम लता (68 वर्ष) के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने एरिया की बेहतर सड़क व्यवस्था के मुद्दे पर, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था पर वोट दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय सड़कों की हालत बेहद खराब है। बीते 15 वर्षों से इलाके की सड़कें लगातार खराब स्थिति में है। इसकी बेहतर मरम्मत होनी चाहिए। वहीं 71 वर्ष की शकुंतला देवी को उनके परिजन वोट दिलाने के लिए एसयू ब्लॉक के पोलिंग स्टेशन में पहुंचे। शकुंतला देवी ने कहा कि मेरे लिए साफ-सफाई सबसे बड़ा मुद्दा है। इसी के लिए मतदान करने के लिए आई हूं। वहीं, 77 साल की विमला देवी मित्तल को उनके परिजन वीलचेयर पर मतदान केंद्र लेकर पहुंचे। इस उम्र में भी वोट देने का उत्साह उनमें बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि किन मुद्दों पर वोट दे रही हैं, इस पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए गंदगी को दूर करने, एमसीडी से जुड़ी हुई स्थानीय समस्याओं का निपटान जैसे प्रमुख मुद्दे काफी महत्वपूर्ण हैं। जिन पर मैं वोट डालने आई हूं।
Delhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आ रहा है वोटिंग को लेकर उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?
पार्कों की बेहतर व्यवस्था के लिए किया मतदान

पीतमपुरा के मौर्य एन्क्लेव पुलिस स्टेशन के पास मौजूद सचदेवा पब्लिक स्कूल के पोलिंग स्टेशन में 77 साल के हेमराज जिंदल अपनी पत्नी महादेवी (77) के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। वह मतदान केंद्र से थोड़ी दूर पीतमपुरा के टीयू ब्लॉक में रहते हैं। हेमराज ने बताया कि बुजुर्गों के लिए पार्कों की अच्छी और बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। पार्कों के रखरखाव पर काम होना चाहिए। एमसीडी की निगरानी में आने वाले पार्कों की व्यवस्था, पार्किंग जैसे मुद्दों को लेकर मतदान दिया है। वहीं, कई पोलिंग स्टेशन में बुजुर्गों में मतदान करने का क्रेज खूब नजर आया। वहीं, केशवपुरम के पोलिंग स्टेशन में सुनिल अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ ही एमसीडी की पार्किंग के मुद्दे पर प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है। अब उम्मीद कर रहे हैं कि नए चुने हुए प्रतिनिधि काम को प्राथमिकता देंगे।
Delhi MCD Election: 12 बजे तक 18 फीसदी तक लोगों ने किया मतदान, बुजुर्गों में नजर आ रहा है वोटिंग को लेकर उत्साह, जानिए किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?
प्रमुख स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे हैं लोग

रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने मौजूद पीतमपुरा के एडी ब्लॉक के निवासी राजेंद्र कुमार बग्गा ने कहा कि नालियों की साफ-सफाई समेत गंदगी को दूर करना प्रमुख मुद्दों में से एक है। हमें उम्मीद है कि स्थानीय उम्मीदवार इन मुद्दों पर फोकस करते हुए जीतने के बाद कार्य करेंगे। वहीं, अपने दोस्त हर्ष मित्तल और प्रशांत सिहाग के साथ वोट देने आए नवीन त्रेहान ने कहा कि एमसीडी चुनाव स्थानीय समस्याओं का चुनाव है। इसमें लोगों की उम्मीद प्रत्येक उम्मीदवार से इलाके की प्रमुख समस्याएं जैसे ढलाव मुक्त कूड़े की व्यवस्था, साफ-सफाई पर जोर, सड़कों की मरम्मत कार्य और लगातार रखरखाव काफी अहम है। साथ ही पार्किंग के चार्ज और इसके मैनेजमेंट के मुद्दे भी लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। वहीं, मॉडल टाउन के निवासी सुमित ने कहा कि इलाके में सड़कों पर काफी काम करने की जरूरत है। इस इलाके में पार्कों की व्यवस्था, पार्किंग जैसे मुद्दे भी लोगों के काफी अहम है। ऐसे में इन मुद्दों की बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए लोग मतदान कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो