नई दिल्लीPublished: Sep 04, 2023 02:03:55 pm
Anand Mani Tripathi
PMO Disclosure About PM : क्या आप किसी ऐसे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को जानते हैं जो कि कभी अवकाश या फिर छुटटी पर नहीं रहता। नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
Prime Minister Of India: प्रधानमंत्री की समालोचना हो या आलोचना लेकिन इस बात के तो सभी कायल और मुरीद हैं। वह है उनकी समय उपयोगिता और उसका प्रबंधन। विपक्षी भी अब तक इसी पशोपेश में हैं कि आखिर इतना सर्वव्यापी कैसे हो जाते हैं? पहले घंटे में विदेशी प्रतिनिधि मंडल से बात कर रहे होते हैं तो ठीक दूसरे घंटे में बच्चों से उनकी परीक्षा के दबाव पर चर्चा कर रहे होते हैं।