दिन में किस समय डेंगू के मच्छरों का ज्यादा खतरा कैसे खुद को बचाए
नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 07:43:51 pm
भारत में कोरोना के बाद डेंगू के मामले जिस तरह से वो एक चिंता का विषय है पिछले कई सालों से देश में डेंगू के मामलों में बहुत गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इस साल डेंगू के मामलों ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले कई सालों की तुलना में इस साल डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में डेंगू के नए वैरिएंट के बारे में भी पता चला है। डेंगू बुखार का संक्रमण डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता है।


नई दिल्ली , डेंगू बुखार को भारत में हड्डी बुखार भी कहा जाता है । यह बुखार एडीजी मच्छरों के काटने से होता है। एक आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में हर साल लगभग 400 मिलियन लोग डेंगू बुखार से संक्रमित होते हैं। डेंगू मच्छरों के काटने से आपके अंदर इसका बुखार फैलता है और कई बार डेंगू जानलेवा भी हो जाता है | डेंगू फैलाने वाले मच्छर ज्यादातर सुबह सूरज निकलने के 2 घंटे बाद और शाम को सूरज ढलने से 1 घंटा पहले तक लोगों को काटते हैं। । इस समय इन्हें अधिक खतरनाक माना जाता है। दिन के इन तीन घंटों में खुद को इन मच्छरों से बचाने से आप डेंगू से बच सकते हैं। हालांकि इसके अलावा भी दिन और रात में डेंगू के मच्छर लोगों को काट सकते हैं लेकिन इन तीन घंटों में इनका प्रकोप ज्यादा रहता है।