नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 24 को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस

राजस्थान के परम्परागत नृत्य कलाओं एवं संगीत का प्रदर्शन करेंगे लोक कलाकार

नई दिल्लीNov 22, 2021 / 09:18 pm

Shadab Ahmed

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 24 को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस

नई दिल्ली। यहां के प्रगति मैदान में चल रहे 14 दिवसीय 40 वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस वर्ष राजस्थान दिवस का आयोजन बुधवार को किया जाएगा।

राजस्थान पर्यटन के दिल्ली स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र के प्रभारी अधिकारी छत्रपाल यादव ने बताया कि राजस्थान दिवस का आयोजन नवनिर्मित हॉल नम्बर 5 के सामने स्थित (एएमपीएचआई) एम्फी थियेटर में सांय 5.30 बजे से किया जाएगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित राजस्थान के लोक कलाकार राजस्थान के परम्परागत नृत्य कलाओं एवं संगीत का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें खड़ताल, घूमर, कालबेलियां आदि नृत्य शामिल है।

आकर्षण का केंद्र बना राजस्थान मंडप

व्यापार मेला में आकर्षण का केन्द्र बने हुए राजस्थान मंडप में पिछले दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है। इसका कारण राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति और इतिहास के साथ-साथ हस्तशिल्प कलाओं का भरपूर समावेश होना है। राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों में इस बार काफी संख्या में उद्यमियों ने मण्डप में भाग लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है। राजस्थान मंडप के निदेशक दिनेश सेठी ने बताया कि व्यापार मेला में राजस्थान के हस्तशिल्प सामान की जबर्दस्त बिक्री हो रही है। विशेषकर हल्के वजन एवं गर्म मिजाज की जयपुरी रजाईयों, राजस्थानी प्रिंट की साड़ियों तथा अन्य वस्त्रों के साथ राजस्थान के लाख की चूड़ियाँ, श्रृगांर के अन्य साजो-सामान की मांग सबसे अधिक है। इसके अलावा राजस्थान के खानपान स्टॉल पर भी लोगो की भीड़ देखने को मिल़ी राजस्थान मण्डप में उपलब्ध हस्तशिल्प को विविधताओं और कलात्मकता से परिपूर्ण दुनिया भर में बेजोड़ एवं लोकप्रिय है। प्रदेश के मास्टर क्राफ्ट्समेन को अपनी प्रतिभा को निखारने और परम्परागत हस्तशिल्प के साथ-साथ उसमें नई विधाए जोड़ने, डिजाईन, मार्केटिंग और अन्य मार्गदर्शन देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रौत्साहन दिया जा रहा है ताकि प्रदेश के हस्तशिल्पयों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान मिल सके।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.