scriptरामलीला मैदान का नाम नहीं रखा जाएगा वाजपेयी के नाम पर, मनोज तिवारी ने किया ट्वीट | Ramlila maidan name not change on the name of vajpayee | Patrika News

रामलीला मैदान का नाम नहीं रखा जाएगा वाजपेयी के नाम पर, मनोज तिवारी ने किया ट्वीट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2018 08:20:24 pm

Submitted by:

Mazkoor

उम्‍मीद की जा रही थी कि 30 अगस्त को उत्‍तरी नगर निगम की बैठक में इस मैदान को अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर उनके नाम पर रख दिया जाएगा।

ramleela maidan

रामलीला मैदान का नाम नहीं रखा जाएगा वाजपेयी का नाम, मनोज तिवारी ने किया ट्वीट

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली के उत्तरी नगर निगम ने देश की राजधानी स्थित रामलीला मैदान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्‍ताव दिया है। बताया जा रहा था कि इस पर केंद्र की मोदी सरकार की भी सहमति है। उम्‍मीद की जा रही थी कि 30 अगस्त को उत्‍तरी नगर निगम की बैठक में इस मैदान को अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर उनके नाम पर करने की योजना थी, लेकिन अब भाजपा पीछे हटती दिख रही है। जैसे ही यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गरमाया, वैसे ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का इस पर ट्वीट आ गया। उन्‍होंने लिखा- ‘हम भगवान राम की पूजा करते हैं, इसलिए रामलीला मैदान के नाम में बदलाव करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अगर कोई कहता है कि ऐसा कुछ किया जाना चाहिए तो जरूरी नहीं कि आपको इसका पालन करने की जरूरत है।’

https://twitter.com/hashtag/AtalBihariVajpayee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

केजरीवाल भी इस चर्चा में कूदे
बता दें कि उत्‍तरी नगर निगम के इस प्रस्‍ताव पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। उन्‍होंने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा- ‘रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे। भाजपा को प्रधानमंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जाए, क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे।’

भाजपा शासित राज्‍यों अटल के नाम पर योजनाओं की बरसात
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को दिल्‍ली एम्‍स अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वह देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं। बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर योजनाओं और स्थलों का नामकरण करने की होड़ मची हुई है। इस वक्त पूरे देश में भाजपा उनकी अस्थि-कलश यात्रा निकाल रही है।

चार राज्‍यों में होने हैं इसी साल चुनाव
याद रहे कि साल के आखिर तक देश के चार राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा शासित राज्‍यों में विभिन्न जगहों के नाम बदलने की होड़ लगी है। रामलीला मैदान के अलावा दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल करने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ ने अपनी प्रस्‍तावित नई राजधानी ‘नया रायपुर’ का नाम बदलकर अटल नगर करने की घोषणा की है। उन्‍होंने इसकी घोषणा 21 अगस्‍त को की थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया तो इसी क्रम में 7 अगस्त को राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में स्थित मियां का बाड़ा गांव का नाम बदल कर महेश नगर कर दिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो