बूंदी

पांच रुपए में बिका नोट बदलने का फार्म

नैनवां पुराने नोट बदलवाने के लिए नि:शुल्क मिलने वाला फार्म पांच-पांच रुपए में बिकने की शिकायत मिली तो उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने नायब तहसीलदार को जांच करने के लिए भिजवाया।

बूंदीNov 16, 2016 / 04:47 pm

shailendra tiwari

नैनवां पुराने नोट बदलवाने के लिए नि:शुल्क मिलने वाला फार्म पांच-पांच रुपए में बिकने की शिकायत मिली तो उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने नायब तहसीलदार को जांच करने के लिए भिजवाया। 
बीओबी बैंक के सामने युवक कांग्रेस द्वारा लोगों के फार्म भरने के लिए हैल्प लाइन भी शुरू की गई थी। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने फोटो स्टेट के दुकानदारोंं द्वारा फार्म बेचने की शिकायत की तो जांच करने पहुंचे तहसीलदार को कई लोगों ने पांच-पांच रुपए में फार्म खरीदने की बात कही। नायब तहसीलदार श्योजीलाल यादव ने फोटो स्टेट की दुकान वालों को फार्म नहीं बेचने के लिए पाबंद किया। 
हेल्प लाइन पर प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव हेमराज गुर्जर, नबील अंसारी, लोकसभा महासचिव अमृतराज मीणा, शहर अध्यक्ष अजय जैन सहित दो दर्जन कांग्रेस के पदाधिकारी लोगों के पुराने नोट बदलवाने, राशि जमा कराने व निकलवाने के लिए के प्रपत्र भरने में सहयोग करते रहे। 
एटीएम बने शोपीस 

नैनवां में मंगलवार को एसबीबीजे व बीओबी बैंक के एटीएम बंद रहे। एसबीबीजे का एटीएम तो रविवार शाम चार बजे से ही कार्ड रीडर खराब हो जाने से बंद पड़ा है। बीओबी का एटीएम सोमवार सुबह आठ बजे राशि खत्म हो जाने से बंद पड़ा है। 

Hindi News / Bundi / पांच रुपए में बिका नोट बदलने का फार्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.