स्टार खिलाड़ी होंगे प्रभावित इस फैसले से विश्व नंबर दो पुरुष एकल खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव और महिला एकल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। इनके अलावा कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी इस फैसले से प्रभावित होंगे। हालांकि रूस व बेलारूस के खिलाडिय़ों को टेनिस टूर में हिस्सा लेने की इजाजत तो है, लेकिन ये अपने देश के झंडे तले नहीं खेल सकते। गौरतलब है कि इस साल विंबलडन का आयोजन 27 जून से 10 जुलाई तक होगा।
बस खेलना ही मकसद हालांकि इन दोनों देशों के खिलाडिय़ों का मकसद सिर्फ खेलना है। वे स्कोरबोर्ड व रैंकिंग लिस्ट से अपने देश का नाम हटाए जाने के बावजूद भी विचलित नहीं हुए। पेशेवर टेनिस के पुरुष व महिला संघ डब्ल्यूटीपी व एटीपी दोनों ही इन खिलाडिय़ों को विभिन्न टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने से रोकने के पक्ष में नही हैं। उनके लगता है कि इन खिलाडिय़ों को अपने खेल को जारी रखने से रोकन अनुचित होगा।
मौन का अर्थ है कि आप इससे सहमत हैं: स्वितोलिना
दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के इस फैसले से सहमत हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस संकट के समय में मौन रहने का मतलब है कि आप जो हो रहा है उससे सहमत हैं। एक समय आता है जब मौन विश्वासघात होता है और अब वह समय आ गया है जब हमें आवाज उठानी होगी और खुल कर विरोध करना होगा।