script

केन्द्रीय संस्कृत विवि का तीन दिवसीय ‘उत्कर्ष महोत्सव’ 7 मई से

locationनई दिल्लीPublished: May 06, 2022 07:04:01 pm

Submitted by:

anurag mishra

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय उत्कर्ष महोत्व का शुभांरभ करेंगे, महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी मौजूद रहेंगे। महोत्सव के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे।

संवाददाताओं को संबोधित करते तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेेड़ी, प्रो. मुरलीमनोहर पाठक व प्रो. राधाकान्त ठाकुर

संवाददाताओं को संबोधित करते तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेेड़ी, प्रो. मुरलीमनोहर पाठक व प्रो. राधाकान्त ठाकुर

नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से ‘उत्कर्ष महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन मेंं इसकी जानकारी दी गई। संस्कृत के तीनों विश्वविद्यालयों केंद्रीय संस्कृत विवि नई दिल्ली, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली और राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तिरुपति की ओर से संयुक्त रूप से ‘उत्कर्ष महोत्सव’ का आयोजन दिल्ली के अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में 7 से 9 मई तक किया जाएगा। तीन दिवसीय उत्कर्ष महोत्सव का आयोजन कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के नेतृत्व में किया जाएगा। उत्कर्ष महोत्सव का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार और संवद्र्धन करना है, जिसकी विषय वस्तु ‘नए शैक्षिक युग में संस्कृत अध्ययन का वैश्विक उन्मुखीकरण’ रखी गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस तीन दिवसीय उत्कर्ष महोत्व का शुभांरभ 7 मई को करेंगे। उदघाटन सत्र के पहले दिन मुख्य अतिथि डा. हरि गौतम, कुलाधिपति लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विवि नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डा. विजय भटकर कुलाधिपति नालन्दा विवि नालन्दा और सारस्वत अतिथि बिबेक देब राय, अध्यक्ष प्रधानमंत्री आर्थिक परामर्श होंगे। महोत्व में संस्कृत तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, संस्कृत को लेकर देश विदेश में चिंतन के साथ साथ संस्कृत विधा के उत्कर्ष में महिलाओं के योगदान तथा गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली को लेकर जाने-माने विद्वान अपने विचार रखेंगे।

उत्कर्ष महोत्सव के तीनों दिन स्वागत भाषण व आतिथ्य तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों प्रो. श्रीनिवास वरखेेड़ी, प्रो. मुरलीमनोहर पाठक एवं प्रो. राधाकान्त ठाकुर द्वारा किया जाएगा। मंच का संचालन केन्द्रीय संस्कृत विवि के डा. मधुकेश्वर भट्ट द्वारा किया जाएगा।

उत्कर्ष महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी मौजूद रहेंगे। महोत्सव के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो