नई दिल्ली

SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों (SCO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं। उम्मीदवार 28 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है।

नई दिल्लीApr 11, 2022 / 01:13 pm

Archana Keshri

SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सुनहरा अवसर लेकर आया है। SBI ने स्पेशलिस्ट कैडेर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए SBI की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2022 है।
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 28 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इन स्पेशलिस्ट कैडेर ऑफिसर पदों पर कुल 8 खाली पद भरे जाएंगे। इन पदों में मैनेजर (परफॉर्मेंस, प्लानिंग और रिव्यू) के 2 पद, एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क) के 4 पद और सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट) के 2 शामिल हैं।
इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वो नीचे बताई गई जरूरी डिटेल्स ध्यान से पढ़ें।

इन पदों पर कौन कर सकता है आवेदन?

– मैनेजर (परफॉर्मेंस, प्लानिंग और रिव्यू): ग्रेजुएट होने के अलावा एक सेवानिवृत्त आईपीएस या राज्य पुलिस, सीबीआई, खुफिया ब्यूरो या सीईआईबी अधिकारी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक के पास 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

– सलाहकार (फ्रॉड रिस्क): उम्मीदवार, स्नातक होना चाहिए और एक सेवानिवृत्त आईपीएस या राज्य पुलिस, सीबीआई, खुफिया ब्यूरो या सीईआईबी अधिकारी और 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

– सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट): उम्मीदवार के पास सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी, गणितीय अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र, अर्थमिति, सांख्यिकी और सूचना विज्ञान, अनुप्रयुक्त सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या एमबीए या पीजीडीएम के साथ 60% अंकों के साथ फाइनेंस या फाइनेंस में मास्टर डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा 3 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।


आयु सीमा

– भारतीय स्टेट बैंक में एडवाइजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 63 वर्ष से कम होनी चाहिए।

– सीनियर एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष तक ही होनी चाहिए।

– मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 25 से 35 वर्ष के बीच उम्र मांगी गई है।

सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है।


आवेदन शुल्क


जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) 750 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।


किस पोस्ट पर मिलेगी कितनी सैलरी?

– एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क): 1 लाख 25 हजार रुपये तक सीटीसी।

– सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट): 18 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक सीटीसी रेंज।

SBI स्पेशलिस्ट कैडेर नोटिफिकेशन और ऑनलाइन अप्लाई लिंक के लिए यहां क्लिक करें – https://bank.sbi/web/careers/current-openings

Hindi News / New Delhi / SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.