scriptबीता वर्ष 2020 – वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू उड़ान पर मिली 50 प्रतिशत की छूट | Senior citizens get 50 percent discount on domestic flight | Patrika News
नई दिल्ली

बीता वर्ष 2020 – वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू उड़ान पर मिली 50 प्रतिशत की छूट

एयर इंडिया ने 60 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजन को घरेलू उड़ान के बेसिक फेयर में 50 प्रतिशत की छूट दी है।

नई दिल्लीDec 30, 2020 / 03:44 pm

विकास गुप्ता

बीता वर्ष 2020 - वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू उड़ान पर मिली 50 प्रतिशत की छूट

बीता वर्ष 2020 – वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू उड़ान पर मिली 50 प्रतिशत की छूट

तारीख – 17.12.20 –

फ्लाइट किराए में 50 प्रतिशत की छूट –
एयर इंडिया ने 60 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजन को घरेलू उड़ान के बेसिक फेयर में 50 प्रतिशत की छूट दी है। एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया एयर इंडिया की ये स्कीम देशभर में सभी रूट पर लागू रहेगी। वहीं, इसके लिए सीनियर सिटिजन पैसेंजर को कम से कम 3 दिन पहले टिकट बुक करानी होगी।

तारीख – 23.03.20 –

रेल यात्रा में मिल रही छूट बंद-
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 23 मार्च 2020 से देशभर में यात्री रेल संचालन बंद कर दिया गया था।
उसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए मिलने वाली रियायत को खत्म कर दिया गया था। जिससे देशभर में सीनियर सिटीजन रेल यात्रा करने पर अधिक किराया देना पड़ रहा है।

तारीख – 20.03.20 –
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना –
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने पेंशन योजना पीएम वय वंदन योजना शुरू की थी। इसकी मियाद 3 साल बढ़ाई है।
सालाना रिटर्न घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है। योजना 31 मार्च 2020 को खत्म हो गई थी। इसे 31 मार्च 2023 तक बढ़ाया है। पिछले दो आम बजट में इसका ऐलान हुआ था।

Home / New Delhi / बीता वर्ष 2020 – वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू उड़ान पर मिली 50 प्रतिशत की छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो