जम्मू कश्मीर पर शाह और अधीर के बीच नोक झोक
अधीर बोले, मुर्गे को लगता है बांग नहीं देगा तो सवेरा नहीं होगा
शाह का जवाब, मंत्री के भाषण में मुर्गी अंडे नहीं होते

नई दिल्ली। लोकसभा में बजट सत्र के प्रथम चरण के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच तीखी नोक झोक हुई। शनिवार को सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर भाषण दिया उसमें अधीर रंजन चौधरी पर कई बार निशाना साधा। वहीं अधीर चौधरी ने केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर के मामले में असफल करार दिया। उन्होंने शाह पर जम्मू कश्मीर के मामले में चुनावी वादा करने का आरोप भी लगाया। गृहमंत्री शाह ने अधीर चौधरी की ओर से जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर की टिप्पणी पर तंज करते हुए कहा कि अगर वे पार्टी नहीं बदलते तो जीत नहीं पाते, अब तक कई बार हार जाते। इससे पहले अधीर रंजन ने कहा कि सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया था और अब गृह मंत्री ने। लगता है दोनों ने बजट भाषण ही दिया है। एक ने हिंदुस्तान के बजट पर और दूसरा जम्मू-कश्मीर के बजट पर।
उन्होंने कहा कि सुबह सूरज उगता है तो उससे पहले थोड़ा अंधेरा रहता है। सूरज उगने से पहले मुर्गे बांग देने लगते हैं। उन्हें लगता है कि उनके बांग देने से ही सूरज निकलता है और दुनिया में रोशनी आती है। इसके जवाब में शाह ने कहा कि जब किसी मंत्री का भाषण समाप्त होता है तो मुद्दे पिन पॉइंटेंड होने चाहिए। मंत्री के भाषण के बाद मुर्गी, अंडा, मुर्गी नहीं आता है। इस दौरान सदन में हंसी के ठहाके लगे। इसके बाद शाम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 8 मार्च दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज