scriptजम्मू कश्मीर पर शाह और अधीर के बीच नोक झोक | Shah and Adhir on Jammu and Kashmir | Patrika News

जम्मू कश्मीर पर शाह और अधीर के बीच नोक झोक

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2021 07:50:23 pm

Submitted by:

Vivek Shrivastava

अधीर बोले, मुर्गे को लगता है बांग नहीं देगा तो सवेरा नहीं होगा
शाह का जवाब, मंत्री के भाषण में मुर्गी अंडे नहीं होते

जम्मू कश्मीर पर शाह और अधीर के बीच नोक झोक

जम्मू कश्मीर पर शाह और अधीर के बीच नोक झोक

नई दिल्ली। लोकसभा में बजट सत्र के प्रथम चरण के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच तीखी नोक झोक हुई। शनिवार को सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर भाषण दिया उसमें अधीर रंजन चौधरी पर कई बार निशाना साधा। वहीं अधीर चौधरी ने केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर के मामले में असफल करार दिया। उन्होंने शाह पर जम्मू कश्मीर के मामले में चुनावी वादा करने का आरोप भी लगाया। गृहमंत्री शाह ने अधीर चौधरी की ओर से जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर की टिप्पणी पर तंज करते हुए कहा कि अगर वे पार्टी नहीं बदलते तो जीत नहीं पाते, अब तक कई बार हार जाते। इससे पहले अधीर रंजन ने कहा कि सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया था और अब गृह मंत्री ने। लगता है दोनों ने बजट भाषण ही दिया है। एक ने हिंदुस्तान के बजट पर और दूसरा जम्मू-कश्मीर के बजट पर।

उन्होंने कहा कि सुबह सूरज उगता है तो उससे पहले थोड़ा अंधेरा रहता है। सूरज उगने से पहले मुर्गे बांग देने लगते हैं। उन्हें लगता है कि उनके बांग देने से ही सूरज निकलता है और दुनिया में रोशनी आती है। इसके जवाब में शाह ने कहा कि जब किसी मंत्री का भाषण समाप्त होता है तो मुद्दे पिन पॉइंटेंड होने चाहिए। मंत्री के भाषण के बाद मुर्गी, अंडा, मुर्गी नहीं आता है। इस दौरान सदन में हंसी के ठहाके लगे। इसके बाद शाम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 8 मार्च दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो