flash back 2020- उम्र के बंधनों को तोड़ बनाए रिकार्ड, वरिष्ठ नागरिकों की हित में उठे कदम
दुनिया में सीनियर सिटीजन उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी कई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। कुछ हस्तियों ने उम्र के बंधनों को तोड़ दिया तो उनके हित में कई बदलाव किए गए...

दुनिया में सीनियर सिटीजन उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी कई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। कुछ हस्तियों ने उम्र के बंधनों को तोड़ दिया तो उनके हित में कई बदलाव किए गए...
2017 -
रेकॉर्ड -
इंग्लैंड के 105 वर्षीय जैक रोनाल्डस ने रॉलर कॉस्टर में घूमने का रिकार्ड बनाया। इंग्लैंड के 101 साल के वेरडन हाइस ने 15000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से छलांग लगाने का विश्व रिकार्ड बनाया।
29 अगस्त 2016 को इंडोनेशिया के म्बाह गोथो ने सबसे अधिक उम्र 145 साल होने का दावा किया। अब तक यह रेकॉर्ड फ्रांस की जेनी कालमेंट (122) के नाम था।
तारीख - 15.06.12 -
तीर्थ दर्शन योजना-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की। इसके बाद राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने इस योजना को अपने प्रदेश में लागू करवाया। हालंाकि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते यह अभी स्थगित है।
तारीख - 06.12.19 -
कानून-
केन्द्र ने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटिजन बिल 2019 को मंजूरी दी थी।
बिल लोकसभा से स्टैंडिंग कमेटी में गया है। यह बिल वरिष्ठ नागरिकों को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में मददगार रहेगा।
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज