नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 03:22:24 pm
Paritosh Shahi
Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अचानक ही धरती कांपने लगी इससे लोग दहशत में आ गए।
Earthquake In Delhi NCR: आज मंगलवार को दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में धरती के 10 किमी नीचे था। इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, इससे लोग दहशत में आ गए। दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप दिल्ली NCR में आया। इसके झटके उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान में भी महसूस किए गए। National Center for Seismology के मुताबिक देश में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका 2:25 PM महसूस हुआ, इसकी तीव्रता 4.6 थी। इसके बाद भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।