नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 08:11:25 pm
Suresh Vyas
- यह पहला प्री इंडक्शन रात्रिकालीन परीक्षण था
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' का सफल रात्रिकालीन उड़ान परीक्षण किया है। इस मिसाइल के तीन विकासात्मक परीक्षणों के बाद डीआरडीओ व सेना की स्ट्रैटेजिक कमांड फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार रात ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया यह पहला प्री इंडक्शन रात्रिकालीन परीक्षण था। इसके साथ ही अग्नि प्राइम मिसाइल को सेना में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।