नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 09:56:01 pm
Suresh Vyas
- सख्ती के बाद मामूली सुधार के बावजूद एक्यूआई 'रेड जोन' में
नई दिल्ली। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी और मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार तीसरे दिन भी वायु प्रदूषण की स्थिति गम्भीर बनी रही। गहरी धुंध छाई रहने के शनिवार को भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। हालांकि कई पाबंदियां सख्ती से लागू किए जाने के कारण हालत में मामूली सुधार देखा गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 468 से घटकर 412 पर आ गया, लेकिन इसे भी गम्भीर श्रेणी यानी 'रेड जोन' में गिना जाता है।