कश्मीर में आतंकी हमला, तीन लोगों की मौत, १० घायल
नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 11:12:40 pm
दुस्साहस : सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान शुरू


कश्मीर में आतंकी हमला, तीन लोगों की मौत, १० घायल
श्रीनगर. नए साल के पहले दिन ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग मेंं तीन लोगों की मौत हो गई और १० लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने गांव के तीन घरों को निशाना बनाकर फायरिंग की। घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ की २८ बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर सड़कों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है। वाहनों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू के सिधरा इलाके में एक मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे। ये आतंकी ट्रक में बैठकर कश्मीर की ओर जा रहे थे।