scriptThe decision to increase the minimum age of marriage will control the | शादी की न्यूनतम आयु बढ़ाने के फैसले से होगा जनसंख्यां पर नियंत्रण | Patrika News

शादी की न्यूनतम आयु बढ़ाने के फैसले से होगा जनसंख्यां पर नियंत्रण

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2021 08:52:58 pm

Submitted by:

Vivek Shrivastava

- वरिष्ठ पत्रकार वैद प्रताप वैदिक बोले इसे बढ़ाकर 25 करना चाहिए

population control law
population control law
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लड़कियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष के फैसले पर मिली जुली राय सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से यह फैसला करने की वहज है क्योंकि एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु को लेकर सरकार चर्चा कर रही है। जल्द ही सरकार इस योजना को व्यवहार में लाने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम, विशेष विवाह अधिनियम और हिंदू विवाह अधिनियम में बदलाव करने के बारे में विचार कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.