scriptयुवाओं को रोजगार नहीं दे सकी सरकार, शराब पीने का दे रही अधिकार | The government could not provide employment to the youth, giving them | Patrika News

युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी सरकार, शराब पीने का दे रही अधिकार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2021 08:23:08 pm

Submitted by:

Shadab Ahmed

-महंगाई से लोग त्रस्त
-कृष्णा नगर में कांग्रेस का जनजागरण अभियान- पोल-खोल यात्रा

युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी सरकार, शराब पीने का दे रही अधिकार

युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी सरकार, शराब पीने का दे रही अधिकार

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस ने कृष्णा जिले में केन्द्र व दिल्ली सरकार के खिलाफ आज जन जागरण-पोल खोल यात्रा शुरू की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली आप सरकार ने युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया, लेकिन शराब पीने का अधिकार जरूर दे रही है। उन्होंने कहा कि शराब से पैसा वसूली कर परिवारों को उजाडऩे का काम दिल्ली सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार की शराब नीति का कांग्रेस विरोध कर इस नीति को वापस लेने की मांग करती है। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि रसोई गैस का सिलेण्डर 900 रुपए के पार कर गया। जबकि सरसों का तेल का दाम बढ़ गए। घर-घर में इस पर चर्चा हो रही है।

बड़ी संख्या में भाग लिया

जनजगारण अभियान में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने से कांग्रेस खासी उत्साहित है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि यह भीड़ इस बात की गवाह है कि लोग केन्द्र व दिल्ली की निकम्मी सरकारों से परेशान होकर परिवर्तन चाहते हैं।

युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी सरकार, शराब पीने का दे रही अधिकार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो