scriptThe visually impaired are spreading the light of happiness. | दृष्टिबाधित फैला रहे हैं खुशियों का उजियारा | Patrika News

दृष्टिबाधित फैला रहे हैं खुशियों का उजियारा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 09:15:52 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- दीवाली मेले में जीवंत प्रदर्शन से कर रहे हतप्रभ

दृष्टिबाधित फैला रहे हैं खुशियों का उजियारा
ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन की ओर से दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर लगाए गए दिवाली मेले में दीए-मोमबत्तियां व अन्य उत्पाद बनाने का जीवंत प्रदर्शन करते दृष्टिबाधित युवा व इनके उत्पाद खरीदने के लिए उमड़ी भीड़। फोटो- निपुण चान्ना

नई दिल्ली। दीपावली का मौका हो और रोशनी की बात न हो, यह हो नहीं सकता। पूरे देश में इन दिनों दिवाली की रात को जगमग करने की तैयारियां चल रही है और खुशियों का उजियारा फैलाने में देश के अलग अलग हिस्सों के दृष्टिबाधित युवा भी भागीदार बन रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.