नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 09:15:52 pm
Suresh Vyas
- दीवाली मेले में जीवंत प्रदर्शन से कर रहे हतप्रभ
नई दिल्ली। दीपावली का मौका हो और रोशनी की बात न हो, यह हो नहीं सकता। पूरे देश में इन दिनों दिवाली की रात को जगमग करने की तैयारियां चल रही है और खुशियों का उजियारा फैलाने में देश के अलग अलग हिस्सों के दृष्टिबाधित युवा भी भागीदार बन रहे हैं।