scripttweezers left in the stomach of a Kerala woman during the operatio | ऑपरेशन के दौरान केरल की महिला के पेट में छोड़ी गई चिमटी को पांच साल बाद निकाला | Patrika News

ऑपरेशन के दौरान केरल की महिला के पेट में छोड़ी गई चिमटी को पांच साल बाद निकाला

locationनई दिल्लीPublished: Oct 09, 2022 11:23:42 pm

Submitted by:

ANUJ SHARMA

लापरवाही की हद : लंबा दर्द झेला, गुर्दे की पथरी या कैंसर की आशंका थी

ऑपरेशन के दौरान केरल की महिला के पेट में छोड़ी गई चिमटी को पांच साल बाद निकाला
ऑपरेशन के दौरान केरल की महिला के पेट में छोड़ी गई चिमटी को पांच साल बाद निकाला
तिरुवनंतपुरम. केरल के कोझीकोड मेडिकल कालेज अस्पताल में 30 साल की एक महिला के पेट से वह चिमटी निकाल दी गई है, जो पांच साल पहले सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने अंदर छोड़ दी थी।नवंबर 2017 में कोझीकोड मेडिकल कालेज अस्पताल में ही हर्षिनिया नाम की महिला की तीसरी बार डिलीवरी के लिए सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उसे पेट में तेज दर्द रहने लगा। उसने कई डाक्टरों को दिखाया। एंटीबायोटिक दवाओं से दर्द कम हो गया था। छह महीने पहले दर्द फिर असहनीय हुआ तो सीटी स्कैन से पता चला कि पेट में चिमटी है। सरकारी मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने सर्जरी कर चिमटी को बाहर निकाला। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.