scriptTwo drones from Pakistan found in a single day on the border with Punj | पंजाब से सटी सीमा पर एक ही दिन में मिले पाकिस्तान आए दो ड्रोन | Patrika News

पंजाब से सटी सीमा पर एक ही दिन में मिले पाकिस्तान आए दो ड्रोन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2023 09:58:16 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- एक ड्रोन से बंधा था मादक पदार्थ से भरा पैकेट

पंजाब से सटी सीमा पर एक ही दिन में मिले पाकिस्तान आए दो ड्रोन
तरणतारण जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिला ड्रोन।

नई दिल्ली। पंजाब से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियां लगातार जारी है। पंजाब के दो अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार को सीमा पार से आए दो ड्रोन बरामद हुए। अमृतसर में ड्रोन से गिराया गया मादक पदार्थ भरा एक पैकेट भी मिला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.