Delhi: दिल्ली सरकार में दो नए कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ली शपथ, जानें किसे मिले कौन-कौन से विभाग?
नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 10:32:33 pm
दिल्ली सरकार के दो नए मंत्री विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्री पद की शपथ ली है। दोनों ही नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।


दिल्ली सरकार के दो नए मंत्री विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। दोनों ही नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।
दिल्ली सरकार के अनुसार कैबिनेट मंत्री आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और औद्योगिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने नए मंत्री के तौर पर शपथ ली है। मैं उन दोनों को बधाई देता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन खूब मन लगाकर दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रहे थे, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी अच्छा काम करेंगे।