scriptugc work with universities for Multidisciplinary Education Institution | UGC: हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट बनेंगे मल्टी डिसिप्लिनरी इंस्टीट्यूशन, प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा यूजीसी इच्छुक संस्थानों के साथ करेगा काम | Patrika News

UGC: हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट बनेंगे मल्टी डिसिप्लिनरी इंस्टीट्यूशन, प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा यूजीसी इच्छुक संस्थानों के साथ करेगा काम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2022 10:41:33 pm

Submitted by:

Rahul Manav

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को बेहतर ढंग से विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में लागू करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। यूजीसी ने इसके लिए देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों (Higher Education Institutions) को बहुविषयक शिक्षण संस्थान (Multidisciplinary Education Institutions) के रूप में स्थापित करने की गाइडलाइंस जारी कर दी है।

UGC: हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट बनेंगे मल्टी डिसिप्लिनरी इंस्टीट्यूशन, प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा यूजीसी इच्छुक संस्थानों के साथ करेगा काम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों (Higher Education Institutions) को बहुविषयक शिक्षण संस्थान (Multidisciplinary Education Institutions) के रूप में स्थापित करने की गाइडलाइंस जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों को बहुविषयक शिक्षण संस्थानों (HEI) के रूप में तब्दील करने के लिए तैयार ड्राफ्ट के अनुरूप गाइडलाइंस को अंतिम रूप दिया गया है। इससे केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों की भागीदारी से स्थापित होंगे बहुविषयक संस्थान,रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्यों के विश्वविद्यालय अकादमिक साझेदारी कर सकेंगे, ताकि दो शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों के एमओयू के तहत विद्यार्थियों को ड्यूल डिग्री की पढ़ाई की सुविधा मिल सके। शैक्षणिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रिसर्च को प्रोत्साहित करना भी इस योजना का उद्देश्य है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.