सर्वे - जानिए खेती को लेकर क्या कहते हैं लोग
सर्वे में 62.5% लोग 18-40 वर्ष के, 87.5% पुरुष और 12.5% महिलाएं शामिल हुईं।

आने वाले समय में खेती किस तरह से होगी, इसके सामने क्या समस्याएं होंगी, कैसे खेती करनी चाहिए इसको लेकर हमने लोगों की राय जानकर एक सर्वे किया, सर्वे में 62.5% लोग 18-40 वर्ष के, 87.5% पुरुष और 12.5% महिलाएं शामिल हुईं।
कृषि कार्य में पानी की बर्बादी की मुख्य वजह क्या है?
17.9% सरकार की गलत नीतियां ।
19.6% सिंचाई के आधुनिक तरीके इस्तेमाल नहीं करने से।
53.6% उक्त तीनों कारण ।
8.9% सरकार की गलत नीतियां।
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा उपाय क्या है?
10.7% ब्याज रहित ऋण दिया जाए।
60.7% एमएसपी पर फसल की खरीद अनिवार्य की जाए ।
12.5% कृषि लागत को कम किया जाए ।
16.1% अनुबंध पर खेती को प्रोत्साहित किया जाए ।
किसान परिवार की नई पीढ़ी खेती से दूर क्यों जा रही है?
51.8% खेती से कम आमदनी ।
12.5% गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी ।
16.1% श्रम के प्रति निष्ठा का अभाव ।
19.6% शहरी चकाचौंध के प्रति आकर्षण।
क्या आप जलवायु परिवर्तन को बड़ा खतरा मानते हैं?
हां - 92.1%
नहीं - 7.9%
ई-वेस्ट आने वाले वर्षों में पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा होगा?
हां - 82.2%
नहीं - 11.8%
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज