scriptबीता दशक 2020 – ‘बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ’ | UMMEED-2021: Policy changes in market support | Patrika News

बीता दशक 2020 – ‘बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ’

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2020 01:50:18 pm

मेक इन इंडिया, कौशल विकास योजना लागू, नीतिगत बदलाव हुए, बाजार को मिली गति ।

बीता दशक 2020 - 'बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ'

बीता दशक 2020 – ‘बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ’

बीते दशक मेंं रोजगार, बाजार और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार की ओर से कई सकारात्मक कदम उठाए गए। ऐसे नीतिगत बदलाव हुए जो बाजार को सपोर्ट करने वाले सिद्ध हुए। इनमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सफेद हाथी बन चुके एसेट्स तक को लेकर स्पष्ट फैसले शामिल हैं। जिससे देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिली ।

 

तारीख – 25. 09. 2014 –
भारत सरकार द्वारा देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में ही वस्तुओं के निर्माण पर बल देने के लिए मेक इन इंडिया बनाया गया है।

बीता दशक 2020 - 'बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ'
तारीख – 14. 04. 2015 –
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लागू की गई। इसका कुल बजट परिव्यय 12000 करोड़ रुपये है।
बीता दशक 2020 - 'बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ'
तारीख – 03. 03. 2020 –
लंबे समय से कर्ज की मार झेल रही सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी। केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब एनआरआइ (नॉन रेसिडेंट इंडियन) एयर इंडिया का 100 फीसदी अधिग्रहण कर सकते हैं।
बीता दशक 2020 - 'बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ'
बीता दशक 2020 - 'बाजार के सपोर्ट में हुए नीतिगत बदलाव, मेक इन इंडिया लागू हुआ'
तारीख -11. 04. 2014-
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यूपीआई शुरू किया गया। यह ऑनलाइन भुगतान का एक नया तरीका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो