scriptWatch Video: छोटा सा दिल… छोटी सी आशा, सिखा रहे प्यार की भाषा | video of empathy in its purest form gone viral | Patrika News

Watch Video: छोटा सा दिल… छोटी सी आशा, सिखा रहे प्यार की भाषा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2019 06:47:32 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

कहते हैं प्यार की कोई भाषा नहीं होती। दिल साफ हो तो हर कोई अपना है और अपनों में बांटा जाता है सिर्फ प्यार। प्यार बांटने के लिए चाहिए सिर्फ एक प्यार भरा दिल। सोशल मीडिया…

Watch Video: छोटा सा दिल... छोटी सी आशा, सिखा रहे प्यार की भाषा

Watch Video: छोटा सा दिल… छोटी सी आशा, सिखा रहे प्यार की भाषा

नई दिल्ली. कहते हैं प्यार की कोई भाषा नहीं होती। दिल साफ हो तो हर कोई अपना है और अपनों में बांटा जाता है सिर्फ प्यार। प्यार बांटने के लिए चाहिए सिर्फ एक प्यार भरा दिल। सोशल मीडिया पर इन दिनों प्यार भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई कह रहा है कि ‘प्यार बांटते चलो…’

यह है वीडियो

https://twitter.com/_SJPeace_/status/1201865469491339264?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में दिख रहा है कि डाउन सिंड्रोम से पीडि़त एक बच्चा ऑटिज्म से पीडि़त एक बच्चे को किस तरह प्यार जता रहा है। पहले वाला बालक खुद पीडि़त है लेकिन वह अपने साथी बालक को किस प्रकार दिलासा दे उसका न बहला रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने वालों का हृदय बच्चों के इस निर्विकार स्नेह को देख द्रवित हो रहा है। देखने वाले सिर्फ यही कह रहे हैं कि दुनिया में कुछ है तो सिर्फ प्यार…।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो