1865 से 1908 के बीच 860 मैच खेले
हालांकि 10 मैचों का डेटा हटाने के बावजूद ग्रेस की रेकॉर्ड बुक काफी समृद्ध है। उन्होंने 1865 से 1908 के बीच 44 सत्रों में खेले 860 प्रथम श्रेणी मैचों में 54,211 रन बनाए हैं और 2,809 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124 शतक जड़े हैं।
हालांकि 10 मैचों का डेटा हटाने के बावजूद ग्रेस की रेकॉर्ड बुक काफी समृद्ध है। उन्होंने 1865 से 1908 के बीच 44 सत्रों में खेले 860 प्रथम श्रेणी मैचों में 54,211 रन बनाए हैं और 2,809 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124 शतक जड़े हैं।
फादर ऑफ क्रिकेट के नाम से जाने जाते हैं
सामान्य ज्ञान की किताबों में ग्रेस को फादर ऑफ क्रिकेट कहा गया है। उन्हाेंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट खेले और 1098 रन बनाए। हालांकि ग्रेस से जुड़े कई किस्से आज भी बेहद प्रसिद्ध हैं, जिनमें से एक है कि उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बिली मिडविंटर का अपहरण कर उन्हें ग्लूसेस्टरशर से खेलने को मजबूर किया था। इतना ही नहीं वे अपने प्रशंसकों के लिए आउट दिए जाने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए अड़ जाते थे।
सामान्य ज्ञान की किताबों में ग्रेस को फादर ऑफ क्रिकेट कहा गया है। उन्हाेंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट खेले और 1098 रन बनाए। हालांकि ग्रेस से जुड़े कई किस्से आज भी बेहद प्रसिद्ध हैं, जिनमें से एक है कि उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बिली मिडविंटर का अपहरण कर उन्हें ग्लूसेस्टरशर से खेलने को मजबूर किया था। इतना ही नहीं वे अपने प्रशंसकों के लिए आउट दिए जाने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए अड़ जाते थे।
गजब की थी फैन फॉलोइंग
अगर ग्रेस के समय में सोशल मीडिया होता तो उनकी फैन फॉलोइंग दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम से कहीं ज्यादा होती। उन्हें लेकर लोगों में काफी क्रेज था। 19वीं शताब्दी में वहां क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय था फुटबॉल नहीं। उनके प्रशंसक बस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे।
अगर ग्रेस के समय में सोशल मीडिया होता तो उनकी फैन फॉलोइंग दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम से कहीं ज्यादा होती। उन्हें लेकर लोगों में काफी क्रेज था। 19वीं शताब्दी में वहां क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय था फुटबॉल नहीं। उनके प्रशंसक बस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे।