scriptBJP के 400 करोड़ के नोट पर मचा बवाल, बापू की जगह केजरीवाल का फोटो छापा | Water Tanker Scam: BJP issue Rs 400-cr note, Gandhiji replaced by Arvind Kejriwal | Patrika News
नई दिल्ली

BJP के 400 करोड़ के नोट पर मचा बवाल, बापू की जगह केजरीवाल का फोटो छापा

दिल्ली जलबोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर चलाई गई मुहिम के तहत पार्टी की ओर से जारी किए गए 400 करोड़ के नोट पर विवाद छिड़ गया है। भाजपा की तरफ से छापे गए इस नोट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह केजरीवाल की फोटो लगी है।

नई दिल्लीJul 24, 2016 / 08:52 pm

दिल्ली जलबोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर चलाई गई मुहिम के तहत पार्टी की ओर से जारी किए गए 400 करोड़ के नोट पर विवाद छिड़ गया है। भाजपा की तरफ से छापे गए इस नोट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह केजरीवाल की फोटो लगी है।
1000 रुपए की जगह 400 करोड़

गांधी की जगह लगाई गई केजरीवाल की टोपी पर घोटाला पार्टी लिखा गया है। यह नोट 1000 रुपए के नोट की नकल कर बनाया गया है। नोट में 1000 रुपए की जगह 400 करोड़ लिखा है। वहीं, नोट के दूसरी तरफ शेर की जगह लोमड़ी की तस्वीर लगाई गई है।
नोट में राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न की जगह झाड़ू

नोट में राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न की जगह आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू को जगह दी गई है। वहीं, सीरियल नंबर्स की जगह नोट पर 420 लिखा है। नोट में गवर्नर की जगह कपिल मिश्रा का नाम लिखा है। भाजपा ने इस तरह के 36 हजार हैंडबिल छपवाए हैं।
आम आदमी पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया

बीजेपी की इस हकरत पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आप की ओर से कहा गया है कि बीजेपी राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इससे हमें दुख पहुंचा है। राजनीतिक हमला करने के लिए और भी तरीके हो सकते हैं। उनके दिल में महात्मा गांधी के लिए कोई सम्मान नहीं है।
(IMAGE SOURCE: TWITTER)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो