मोदी और डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिकसेन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में दोनों पक्षों ने ग्रीन स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप में प्रगति की समीक्षा की। बाद में बेला सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय दुनिया में कहीं भी जाए, वह अपनी कर्मभूमि को पूरी ईमानदारी से योगदान देते हैं। जब मेरी विदेशी नेताओं से मुलाकात होती है, तो वे अपने देश के भारतीयों की उपलब्धियों को शान से बताते हैं।
प्रोजेक्ट से हटा फ्रांस का समूह पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस पहुंचेंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। मोदी की फ्रांस यात्रा से पहले फ्रांसीसी रक्षा प्रमुख नौसेना समूह ने घोषणा की है कि वह पी-75 इंडिया प्रोजेक्ट में भाग लेने में असमर्थ है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारतीय नौसेना के लिए छह पारंपरिक पनडुब्बियों का निर्माण किया जाना है। फ्रांस का यह समूह 43,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए चुनी गईं पांच अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में से एक है। उसने कहा कि वह प्रपोजल फॉर रिक्वेस्ट (आरएफपी) की शर्तों को पूरा नहीं कर सकता।