scriptथोक मुद्रास्फीति 24 साल बाद 15.08फीसदी के रेकॉर्ड स्तर पर | Wholesale inflation at record level of 15.08 percent after 24 years | Patrika News

थोक मुद्रास्फीति 24 साल बाद 15.08फीसदी के रेकॉर्ड स्तर पर

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2022 10:13:14 pm

Submitted by:

Mukesh

महंगाई बेलगाम: सामने आए अप्रेल के आंकड़े, 12 महीने से दोहरे अंकों में कायम

थोक मुद्रास्फीति 24 साल बाद 15.08फीसदी के रेकॉर्ड स्तर पर

थोक मुद्रास्फीति 24 साल बाद 15.08फीसदी के रेकॉर्ड स्तर पर

नई दिल्ली. देश की जनता पर महंगाई की मार लगातार जारी है। खुदरा मुद्रास्फीति पहले ही आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी थी। अब थोक मुद्रास्फीति में भी तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रेल में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंच गई। मार्च में यह 14.55 फीसदी पर थी। पिछले 24 साल में थोक महंगाई की दर में यह सर्वाधिक बढ़ोतरी है।

पिछले साल अप्रेल में थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी थी। तभी से यह दोहरे अंकों में कायम है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक अप्रेल 2022 में मुद्रास्फीति की उच्च दर के लिए मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, खाद्य पदार्थों, गैर-खाद्य वस्तुओं, रासायनिक उत्पादों व रसायनों की कीमतों में बढ़ोतरी जिम्मेदार है। खुदरा महंगाई दर लगातार चौथे महीने रिजर्व बैंक के मुद्रास्फीति लक्ष्य से ऊपर रही है। इसके नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में सबसे बड़ा हाथ खाद्य और ङ्क्षजसों की कीमतों में बढ़ोतरी का है। पिछले हफ्ते जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में खुदरा महंगाई दर अप्रेल में आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। मार्च में 6.95 फीसदी रहने के बाद अप्रेल में यह 7.79 फीसदी की दर से बढ़ी।

रुपए में फिर रेकॉर्ड गिरावट
डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपए में फिर बड़ी गिरावट आई। कारोबार के दौरान यह 14 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 77.69 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह अमरीकी मुद्रा के मुकाबले 77.55 पर बंद हुआ था। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से रुपया प्रभावित हुआ है। इसमें और गिरावट से लोगों पर महंगाई की और मार पड़ सकती है, क्योंकि विदेश से होने वाला आयात महंगा हो सकता है।

कहां कितनी मार
8.35 फीसदी बढ़ी खाद्य पदार्थों में मुद्रास्फीति। सब्जियों, गेहूं, फलों और आलू की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में तेज बढ़ोतरी।
38.66 फीसदी मुद्रास्फीति ईंधन और बिजली में।
10.85 फीसदी विनिर्मित उत्पादों में।
16.10 फीसदी तिलहन में।
69.07 फीसदी कच्चे तेल (क्रूड) और प्राकृतिक गैस में।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो