दक्षिणी दिल्ली के बाटला हाउस और शाहीन बाग इलाकों में भी अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा बुलडोजर
बदरपुर के बाद सरिता विहार, ओखला, मदनगीर, मादीपुर डाबड़ी और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन का प्रमुख स्थान बन चुका शाहीन बाग में अतिक्रमण वाले इलाकों को चिन्हित किया है। इसके अलावा सरिता विहार ,जामिया नगर ,बाटला हाउस जहां यह शिकायतें मिल रही हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का जमावड़ा है यहां भी एमसीडी जल्दी बुलडोजर के जरिए पूरा इलाका साथ कराने की योजना बना रही है।
पत्रिका से बोले महापौर कानूनी तौर पर रह रहे लोगों पर नहीं होगी कार्रवाई
मेयर मुकेश सूर्यान से जब पत्रिका ने यह पूछा कि यमुना का जो पुश्ता है उस पर बहुत सारे अवैध निर्माण हैं। बहुत से लोगों ने यमुना के रिवर बेड में अतिक्रमण करके मकान बना लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के बार-बार कहने के बावजूद उसे खाली नहीं कराया गया है। इस पर सूर्यान ने कहा कि हम पूरे इलाके को चिन्हित कर रहे हैं अगर जरूरत पड़ी तो सभी अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ इलाके विशेष में ही होगी कार्यवाही इस पर सूर्यान ने कहा कि ऐसा नहीं है जो लोग भी गलत तरीके से इन इलाकों में रह रहे होंगे उन पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जाएगी। सूर्यान ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।
