इंदौर

डीआरआइ ने पकड़ा 42 किलो सोना, 16.50 करोड़ रुपए कीमत, 10 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर, कोलकाता और मुंबई में की गई कार्रवाई

इंदौरDec 11, 2019 / 01:40 am

Mohan Mishra

डीआरआइ ने पकड़ा 42 किलो सोना, 16.50 करोड़ रुपए कीमत, 10 तस्कर गिरफ्तार

इंदौर. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) इंदौर जोनल यूनिट की टीम ने सोना तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। है। रायपुर, कोलकाता और मुंबई में की गई कार्रवाई में टीम ने 42 किलो सोना और 500 ग्राम आभूषण जब्त किए हैं। इसकी कीमत साढ़े 16 करोड़ रुपए आंकी गई है। इंदौर जोनल यूनिट ने रायपुर रीजनल यूनिट के साथ एक ऑपरेशन में 3.13 करोड़ रुपये के विदेशी सोने की तस्करी कर 8 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया। इसे मिलाकर दो दिनों में रायपुर, मुंबई और कोलकाता जोनल इकाइयों के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में इंदौर जोनल यूनिट ने एक सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि एलटीटी-कुर्ला एक्सप्रेस में तस्करी का सोना ले जाया जा रहा है। 8 दिसंबर 2019 की सुबह डीआरआइ इंदौर और रायपुर के अधिकारियों ने मिलन कुमार को रायपुर में रोक लिया। उसके पास से तस्करी कर लाया गया सोना बरामद किया गया। सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट के सदस्यों से कोलकाता, रायपुर और मुंबई में एक साथ सोने की जब्ती हुई। इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक 2837 करोड़ किए जब्त
बता दें कि डीआरआई और अन्य सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा 2018 से अब तक 2245 करोड़ रुपए का तस्करी से आया सोना और 512 करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान तस्करी का 1400 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसका मूल्य करीब 490 करोड़ रुपये है। वहीं 2018-19 में डीआरआई एवं सीमा शुल्क विभाग की विभिन्न इकाइयों द्वारा 1265 करोड़ रुपये का 4 हजार किलोग्राम तस्करी से आया सोना और 164 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा पकड़ी गई थी। चालू वित्त वर्ष 2019-20 में जुलाई तक तस्करी से पहुंचा 490 करोड़ रुपए का 1390 किलोग्राम सोना और 428 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।
तस्करी में विदेशी नागरिक
इस मामले में 78 विदेशी नागरिकों को सोने की तस्करी और 23 विदेशी नागरिकों को विदेशी मुद्रा की तस्करी में पकड़ा गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान सोने की तस्करी में 210 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं विदेशी मुद्रा की तस्करी में 35 विदेशियों को पकड़ा गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.