7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा पुल पर यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, चालक के कटे पैर, कई यात्री घायल

-नेशनल हाइवे स्थित ग्राम खलबुजुर्ग की घटना, मची चीख-पुकार

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Apr 23, 2024

ग्राम खलबुजुर्ग की घटनाdriver's legs amputated

खरगोन. हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

खरगोन.
जिले में निमरानी क्षेत्र से गुजरे नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खलबुजुर्ग में एक यात्री बस नर्मदा पुल पर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयावह रहा कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें चालक बुरी तरह फंस गया। इससे दोनों पैर कट गए। हादसे में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। तीन गंभीर घायल भी बताए जा रहे हैं। जिन्हें इंदौर रेफर किया है। शेष घायलों का इलाज धामनोद के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

महाराष्ट्र से इंदौर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6.30 व 7 बजे के बीच महाराष्ट्र से इंदौर की ओर आ रही एक यात्री बस ने आगे चल रहे शकर से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। सफर तय कर रहे यात्री भी घबरा गए। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हुई।

चालक के कटे दोनों पैर

पड़ताल की तो पला चला बस के कैबिन में चालक बुरी तरह फंस गया है। उसके दोनों पैर कट गए हैं। बस में कुल 52 यात्री सवार होना बताया जा रहा है। फिलहाल घायलों को धामनोद के अस्पताल में भर्ती कराया है। तीन गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही बलकवाड़ा थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, खलटाका चौकी प्रभारी रितेश तायड़े मौके पर पहुंचे। गनीमत यह रही कि बस टक्कर के बाद नर्मदा नदी में गिरते गिरते बची है। बस मुंबई-सोलापुर से इंदौर की ओर जा रही थी।

पहले भी हो चुका हादसा

इस नर्मदा पुल पर पूर्व में भी हादसा हुआ था। तब एक यात्री बस असंतुलित होकर नीचे नदी में गिरी थी। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए थे। तब भी जिला प्रशासन ने यहां यातायात दुरुस्त करने के वादे किए, लेकिन समय के साथ व्यवस्थाएं बदहाल हो गई।